हरियाली पेट्रोल पंप पर खड़ी बस एवं ट्रॅक से चोरी हुआ लगभग 1000 लीटर डीजल,वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया:- मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हथवास के हरियाली पेट्रोल पंप से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक, बस से लगभग 1000 लीटर डीजल चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमे स्कार्पियो सवार कुछ लोग वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे है मामले में शिकायत थाने पहुंची है थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया की घटना के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है आसपास के ओर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है कुछ सुराग हाथ लगे है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे सूत्रों की माने तो ऐसी घटना 2 सप्ताह पूर्व सिलारी स्थित समैया पेट्रोल पंप पर , ओर 2 दिन पूर्व नई गल्ला मंडी से भी इसी तरह घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था ।