राइखेड़ी रोड स्थित पुलिया पर हुआ हदसा टवेरा सहित चार बहे
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर वार्ड राई खेड़ी रोड पर शुक्रवार सुबह तड़के एक टवेरा कार पुल पर पानी बहाब के चलते वह गई । उक्त मौके पर पुलिस बल एवं स्थानीय प्रशासन मौजूद हो कर मामले की जांच में जुट गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया कि घटना आज सुबह तकरीबन 7:30 बजे की है जिसमें 4 कार सवार पुल पार करते समय पानी के बहाव में बह गए जिसमें 3 लोगों को बाहर निकलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा है एक अन्य है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है पानी बहुत तेज होने से और नदी में पानी होने से अभी वाहन को भी बाहर नहीं निकाला गया है।