श्रवण मास की सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे नर्मदा तट सांडिया, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
साडिल्य ऋषि की तपोभूमि सांडिया में श्रवण मास के दिन सोमवार को हजारों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे आज का दिन अमावस्या होने के कारण और भी महत्व रखता है आपको बता दें कि आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है साथ ही इसी दिन को सोमवती अमावस्या भी बोलते हैं जोकि जातकों के लिए विशेष महत्व रखता है पिपरिया के सांडिया शिवनी सीताराम घाट बाजार घाट मैं काफी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करने और स्नान करने पहुंचे यहां पर पूजन अर्चन हवन कर जल लेकर भगवान शिव को अर्पित किया गया वही रविवार देर रात से ही पुलिस प्रशासन राजस्व अमला कोटवार संघ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात देखा गया खबर लिखे जाने तक उक्त स्थान पर उम्दा इंतजाम के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।