धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने सोहागपुर थाना को भेंट किया पौधा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने पर्यावरण को शुद्ध रखने वाह वायु प्रदूषण को कम करने के लिए देशभर में अपने हजारों स्व्य सेवकों के माध्यम से लाखों पेड़ लगाने का आयोजन किया है इसी के तहत आज गुरुवार को थाना सुहागपुर में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज साजिद खान आत्तरी ने विधायक प्रतिनिधि जनाब ताज खान के साथ थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को पौधे भेट किए जानकारी देते हुए दावते इस्लामी इंडिया के राष्ट्रीय सदस्य तथा जी एन आर एफ फाउंडेशन के प्रमुख हाजी यूसुफ अत्तारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जलवायु और बदलते पर्यावरण को देखते हुए दुनियाभर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है जिसे देखते हुए दावतएइस्लामी इंडिया अपनी शाखा गरीब नवाज फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चला रही है इस अभियान में अब तक देश भर में लाखों पौधे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए 1 जुलाई से 30जुलाई तक देश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है नर्मदा पुरम जिले में 1200 लगाने का लक्ष्य रखा गया है