
नगरपालिका द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का चौथा दिवस
पिपरिया। नगरपालिका द्वारा आयोजित खेल महोत्सव के चौथे दिवस में बीते दिवस की माध्यमिक स्तर की शेष एवं हाई स्कूल स्तर की कबड्डी,कैरम, खो खो स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।जिसमें खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन रोमांच से भरा रहा।दर्शकों ने खेलों का जमकर लुत्फ उठाया और तालियों से उत्साहवर्धन किया।
आज के खेलों की शुरुआत अतिथि के रूप में उपस्थित बीआरसीसी प्रदीप शर्मा ,सीएमओ नरेंद्रसिंह रघुवंशी,मनोज नागोत्रा टीटीई,पूर्व पार्षद मार्शल बामोरिया,प्राचार्य जेपी सोनी आदि ने टास करवाकर की।नपाध्यक्ष राजीव जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय,कांग्रेस नेता एवं पार्षद हरीश बेमन, पार्षद,समाजसेवी सुखदेव सिंह कलोटी, पार्षद श्रीमती सुजाता राजपूत,मदन रघुवंशी,राकेश दुबे,सतीश जायसवाल गोलू ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
आज के खेलों में माध्यमिक वर्ग की कबड्डी बालक वर्ग में बेरसेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल विजेता एवं ज्ञानदीप निकेत न स्कूल टीम उपविजेता रही। इसके निर्णायक अरविंद शर्मा, वीरेंद्र पटेल, देवेंद्र उरहा, रवि विश्वकर्मा रहे।हाई स्कूल विभाग की खो-खो बालक वर्ग में बेर सेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल विजेता एवं वेयर सेवा इंटरनेशनल स्कूल टीम उपविजेता रही। बालिका खो-खो में बेरशेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल विजेता एवं बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल टीम उपविजेता रही। कैरम में सर्वोदय विद्यापीठ के संदीप बैरागी प्रथम एवं महेश कान्वेंट स्कूल के गौरव नागवंशी द्वितीय रहे। कैरम बालिका वर्ग में बेर सेवा इंटरनेशनल स्कूल की सलोनी चौधरी प्रथम एवं डाली कहार द्वितीय रहीं। इसमें सुनीता विश्वकर्मा,हिमांशु त्रिवेदी निर्णायक रहे।कक्षा नौवीं-दसवीं शतरंज के बालक वर्ग में विजेता हनी महेश कान्वेंट स्कूल एवं उपविजेता अनुज आर्यन स्कूल रहे। शतरंज बालिका वर्ग में विजेता वंशिका साहू महेश कान्वेंट स्कूल एवं उपविजेता अंजली सिलावट शासकीय नगर पालिका स्कूल रही। इसमें निर्णायक एनके अग्निहोत्री,प्रवीण चौबे, वंदना पटेल थे।रेफरी की भूमिका में शैली छीपा, फरहीन खान, फरहत खान,एकता मांझी, उर्मिला ठाकुर, संध्या कहार, नंदिता अग्निहोत्री, स्वाति शर्मा, शिवानी विश्वकर्मा, जगदीश मेहर, मुकेश चौधरी, मनोज अग्निहोत्री, राशिद शाह ,सुनील व्यास, संजय पांडे,कृष्णा मालवीय,आरएन शर्मा का शुरू दिन से सहयोग दिया जा रहा है।इनके पारदर्शी निर्णय से अब तक खेलों में कोई विवाद नहीं हुआ जिसकी सराहना हो रही है।पल पल के मैचों की कमेंट्री और संचालन शिक्षक पुरुषोत्तम दुबे एवं मृत्युजंय पाराशर संयुक्त रूप से किया गया।खेलों में नागरिकों की सुबह से शाम तक उपस्थिति रही।