पुरानी बस्ती माता मठ मैं दिनदहाड़े चोर ने किया दान पेटी पर हादसा हाथ जोड़कर माफी मांगी
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
शनिवार दोपहर करीबन 12:00 से 1:00 के बीच पुरानी बस्ती गांधी वार्ड स्थित माता मठ मैं एक अज्ञात चोर ने दान पेटी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मठ के पुजारी द्वारा थाने में सूचना दी गई है कि एक अज्ञात चोर मंदिर में रखी दान पेटी को चुरा कर ले गया जिसमें लगभग 8 से ₹10 हजार होना बताया गया है चोरी करने का वीडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें अज्ञात चोर माता रानी की परिक्रमा लगाता है और हाथ जोड़कर माफी भी मांगता है । फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चोरी का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया है मामले की विवेचना की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक थाना प्रभारी उमेश तिवारी