ग्रीन इंडियन आर्मी सोहागपुर द्वारा हनुमान मंदिर परिसर सोहागपुर में वन महोत्सव के अंतर्गत फलदार पौधो का रोपण किया गया।
ग्रीन इंडियन आर्मी सोहागपुर द्वारा हनुमान मंदिर परिसर सोहागपुर में वन महोत्सव के अंतर्गत फलदार पौधो का रोपण किया गया
संयोजक प्रियांशु धारसे द्वारा बताया गया कि
शुद्ध वायु और जनसंख्या का स्रोत वृक्ष है प्रदूषण,जलवायु परिवर्तन और तापक्रम को में हुई वृद्धि को नियंत्रण रखने में वृक्षों का महत्व योगदान है इसके दृष्टिगत वनों का संरक्षण एवं संवर्धन प्राथमिकता में शामिल है वन महोत्सव सप्ताह को जन आंदोलन के रूप में मनाए जाने का निर्णय पर्यावरण प्रेमियों की इसी प्रतिबद्धता को उदाहरण है यह अत्यंत सराहनीय है कि वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छता,जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जनमानस को आकर्षित करने के लिए कुछ चुनिंदा स्थानों पर पौधा रोपण किया जा रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संपूर्ण प्रयास सफलता दिलाएगा इस अवसर पर प्रदेशवासियों से मेरा अनुरोध है कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रदेश को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
इस बीच विशाल गोलानी के सुपुत्र पृथ्वीराज गोलनी से पौधारोपण करवाया।
इस बीच उपस्थित(पार्षद,)जमीन खान,(भाजपा नेता)विशाल गोलानी,ज्ञानी सुरजीत सिंह, एक्स आर्मी रिटायर अजय सोनी दक्षराज गोलानी,प्रियांशु धारसे आदि उपस्थित रहे।