गौ सेवको की अद्भुत मिशाल, बनवारी रोड पर सेप्टी टैंक में गिरे बैल की बचाई जान
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शहर की समाजसेवी संस्था वंदे मातरम यूथ क्लब ने आज बनवारी रोड स्तिथ एक मकान के सेप्टी टैंक में गिरे बैल को निकालकर बड़ी मिशाल पेश की है, गौ सेवा तो सभी ने देखी मगर गौ वंश संरक्षण का ऐसा जुनून आपने पहली बार देखा होगा ।
वंदे मातरम यूथ क्लब संस्थापक एवं व्ही व्ही गिरी वार्ड के युवा पार्षद अभिषेक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की बनवारी रोड से हमारे क्लब के साथियों द्वारा सूचना मिली थी की एक गौ वंश घर में बने सेप्टी टैंक में गिर गया है तुरंत अपने दोस्त रोहित ठाकुर, यश भार्गव, अमन बेसहारे एवं जतिन को सूचना देकर घटनास्थल पहुंचे पाया की सेप्टी टैंक में गिरा बैल चोटिल होकर तड़प रहा था, टीम की मदद से कटर, रस्सी एवं चैन पुलिंग से फसी बैल को सुरक्षित निकाल छोड़ा गया ।