मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन का अनोखा कार्य मध्यप्रदेश में कर रहा कार्य, जरूरतमंदों की समस्या का कर रहे है समाधान
( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )
नरसिंहपुर _ मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के द्वारा लगातार की जा रही लोगो कि मदद, मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सदस्य राजा पटेल ने बताया की एक महीने पहले मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के द्वारा एक सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी की किसी भी व्यक्ति परिवारों को कोई समस्या परेशानी हो संपर्क करे हम आपकी हर संभव मदद करेंगे प्रत्येक दिन अनेक फ़ोन कॉल आते लोगो की समस्या ब्लड ज़रूरत शिक्षा फ़ीस से रिलेटेड हॉस्पिटल में इलाज जैसे अनेक समस्या आती जिसको मोनू भैया हेल्फ़ डिस्क द्वारा सभी लोगो की मदद की जा रही, नरसिंहपुर ज़िले नहीं बल्कि जबलपुर, भोपाल, पटना, बालाघाट सहित कई ज़िले में सभी लोगो की मदद की जा रही है ।