सतपुड़ा भवन अग्नि कांड, महंगाई, भ्रष्टाचार, बिजली जैसे गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस का हल्ला बोल
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ सतपुड़ा भवन अग्नि कांड, महाकाल लोक उज्जैन में आंधी तूफान में सप्त ऋषियों की मूर्तियों के खण्डित होने, बिजली कटौती, भ्रष्टाचार घोटाले, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार, रसोई गैस, डीजल पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि के विरोध में शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ( पूर्व मुख्यमंत्री) एवं महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल के निर्देश पर भाजपा शासन के विरोध मे जिला / ब्लाक महिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आम सभा को संबोधित करते हुए बताया गया की गत माह उज्जैन के महाकाल मन्दिर में आंधी तूफान से भारी तबाही हुई है भाजपा शासन में भ्रष्टाचार एवं घोटालों से निर्मित सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई, 12 जून को सतपुड़ा भवन भोपाल में लगभग 20 घंटे तक आग लगी रही इससे भवन में रखे सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं 20 करोड़ का फर्नीचर जलकर राख हो गए मंत्रालय के समीप फायर स्टेशन होने के बावजूद भी इतने व्यापक स्तर पर अग्निकांड हुआ यह जांच का विषय है मध्यप्रदेश की जनता एवं महिला कांग्रेस इस अग्निकांड की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है ।
नर्मदापुरम जिला ही नहीं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती हो रही है इस भीषण गर्मी में आमजन एवं किसान काफी परेशान हो रहे हैं, म.प्र. में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, घोटाले एवं बढ़ती महंगाई, रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि, बेरोजगारी, महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार हो रहे है ।
महिला कांग्रेस जिला नर्मदापुरम ने राज्यपाल से मांग की है कि इन विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर म.प्र.शासन एवं केन्द्र शासन का ध्यानाकर्षण कराया जावे जिससे म.प्र. में आमजनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जैसी समस्याओं से निजात मिल सके ।