ग्राम रेवामुहारी में जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत 4 लोग हुए घायल
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
सोहागपुर _ सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवामुहारी में कुछ देर पहले जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष की एक महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई तो वही दोनों ही पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
घटना की सूचना लगते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है चारों घायलों को को तत्काल सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है जहां एक पक्ष खेत में पता लगाने पहुंचा तो वहीं दूसरे पक्ष ने उसका विरोध किया और यह मामला इतना बढ़ गया कि एक महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रिफर किया जा सकता है ।