ग्राम खापड़खेड़ा से परिहार पिपरिया के बीच हुआ हादसा मची चीख पुकार, ट्रैक्टर ने बाइक सवार को किया दुर्घटनाग्रस्त
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाने से पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खापड़खेड़ा ओर परिहार पिपरिया के बीच पतिराम पटेल के खेत के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बाइक पर सवार तीन लोगो को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया है ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की परिहार पिपरिया निवासी ओमप्रकाश पटेल अपने भाई सुरेश एवं मां के साथ परिहार पिपरिया से खापडखेड़ा जा रहे थे तभी सामने से आता हुआ ट्रेक्टर जिसमे ट्राली भी लगी हुई थी अचानक आकर हमें दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे तीनो को चोट आई है दुर्घटना कारित करने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया फरियादी की उक्त शिकायत पर न्यू हॉलैंड कंपनी का ट्रैक्टर 3630 के चालक जो की अज्ञात है के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर धारा 279, 337 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत 134/187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चालक की तलाश की जा रही है ।