10 माह से लापता महिला एवं बाल विकास का लिपिक, अधिकारी सकते में
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ लिपिक पिछले 10 माह से गायब है जिससे कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जा चुकी है मगर मामला जस का तस बना हुआ है ।
प्रभारी परियोजना अधिकारी सरिता रघुवंशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय के बाबू विजय शर्मा 1 सितंबर 2022 से 15 दिनों की छुट्टी पर गए थे जिसका आवेदन भी दिया गया था मगर आज तक बाबू का कोई अता पता नहीं इस संबंध में जिला कार्यालय से उक्त बाबू के निवास स्थान पर नोटिस भी चस्पा करवाया गया मगर इसका भी कोई उचित जवाब प्राप्त नहीं हुआ एक ही बाबू होने के कारण कई हितग्राही परेशान होते रहते है, हितग्राहियों की सुविधा के लिए अलग से एक ऑपरेटर अपेक्षा दुबे को 9000 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में रखा गया है जिससे कार्य प्रभावित न हो, वही जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया को पत्र लिखकर इस विषय में अवगत कराया गया है साथ ही कार्यालय में बाबू की मांग की गई है ।