बनखेड़ी से पिपरिया आ रहे बाइक सवारों को कार ने किया दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर रूप से घायल हुआ रैफर
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवार दोपहर करीबन 2 से 3 बजे के बीच बनखेड़ी पिपरिया रोड वेयरहाउस के पास एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाकर बाइक पर सवार दो लोगो को दुर्घटनाकारित कर घायल कर दिया जिसमे एक को गंभीर चोट आई है जिसे तुरंत पिपरिया अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है व चोट अधिक होने के कारण जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है ।
जानकारी देते हुए घायल वसीम खान ने बताया की ये ओर इसका साथी वसीम अली उर्फ ( राजा बाबा ) बनखेड़ी से पिपरिया आ रहे थे इसी बीच सफेद कलर की कार ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गई साथी को गंभीर चोट आई है, डाक्टर ने जिला अस्पताल रिफर करने को कहा है वही पुलिस को भी सूचना दे दी गई है ।