प्रशिक्षण का लाभ छात्र अपने जीवन में उठाएं – नीना नागपाल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ उक्त विचार नगर पालिक अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के समापन समारोह में व्यक्त किए ।
प्रशिक्षण के सह संयोजक एवं प्रभारी ज्ञानेंद्र हरदेनिया ने बताया कि बीईओ एस एल रघुवंशी एवं प्राचार्य अल्पना श्रीवास्तव के निर्देशन में शिक्षा एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 5 मई से 5 जून तक सीएम राइज आर एन ए स्कूल में फुटबॉल का प्रशिक्षण ब्लॉक खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया एवं सचिन पुर्विया ने दिया । शासकीय कन्या उ मा विद्यालय में प्राचार्य एन के राज के निर्देशन मे सह संयोजक अरविंद शर्मा के नेतृत्व में हैंडबॉल एवं ताइक्वांडो का प्रशिक्षण राशिद शाह एवं नरेंद्र मालवी ने दिया, 220 खिलाड़ियों को नियमित सुबह शाम प्रशिक्षण मैदान पर दिया गया, प्रशिक्षण में छात्रों को खेल के नियम, बारीकियों एवं खेल कौशल का प्रशिक्षण दिया गया, समापन समारोह में छात्रों को पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।
समापन समारोह में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य (भारत सरकार) अरविंद राय, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती नेहा पालीवाल, श्रीमती प्रिया दुबे, शिक्षक मनीष जैन, अर्चना कहार, श्रीमती यामिनी पटेल, राम सिंह किरार उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण में कपिल मेहरा, उर्मिला ठाकुर, नारायण कहार, सूरज राजपूत, शिवम पुरबिया, आकाश विश्वकर्मा, आयुष कुशवाहा सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सहयोग प्रदान किया ।