नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्रीमन शुक्ला का विधानसभा क्षेत्र पिपरिया में भौतिक निरीक्षण, नामांतरण रिकॉर्ड अघतन नहीं करने पर पटवारी को लेकर जताई नाराजगी, आनन फानन में घंटे भर में रिकॉर्ड किया दुरुस्त

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

पिपरिया _ नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने पिपरिया सहित विधानसभा क्षेत्र बनखेड़ी का शुक्रवार को भ्रमण किया गया ।

 

सर्वप्रथम उन्होंने बनखेड़ी पहुंच विभागीय अमले के साथ सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण कर भौतिक अवलोकन किया गया जिसके बाद सुरेला रंधीर पंचायत पहुंचकर अमृत सरोवर एवं लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्रों के वितरण का अवलोकन किया, ततपश्चात जनपद पंचायत बनखेड़ी के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गई जिसमे उन्होंने लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, सीएम हेल्पलाईन, सीएम राईज स्कूल एवं शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के संबध में विस्तार पूर्वक विभाग प्रमुखों से जानकारी ली गई, इसी के साथ उधानिकी तथा पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा तथा भौतिक अवलोकन किया जायेगा ।

 

बनखेड़ी में समीक्षा बैठक के बाद कमिश्नर सीधे पिपरिया जनपद सभागार पहुंच विभागीय कर्मचारियों के साथ लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई |

 

समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर के पास राईखेड़ी की एक महिला शिकायत को लेकर संबंधित पटवारी को लेकर नाराजगी जताई, जिसमे उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना व उपभोक्ता का समय पर निराकरण नहीं करना पाया गया आवेदन के संबंध में  तहसीलदार के आदेश देने बाद भी राइखेड़ी हल्का पटवारी के द्वारा ऑनलाइन फीडिंग नही की गई, जिसको को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जताई और तहसीलदार पूनम साहू को तत्काल समाधान करने व संबंधित पर तत्काल कार्यवाही करने की भी बात कही गई जिसके मद्देनजर तहसीलदार ने त्वरित एक्शन में आते हुए पटवारी से नामांतरण आदेश को अपडेट कराया गया |

 

इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमति पूनम साहू, सीईओ जनपद सतीश अग्रवाल, नगर पालिका सीएमओ रवि प्रकाश नायक, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता रघुवंशी, बीआरसी प्रदीप शर्मा सहित स्थानीय विभागीय अमला मौजूद रहा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129