लव जेहाद के विरूद्ध कठोर कानून बनाने राष्ट्रीय बजरंग दल ने महामहिम के नाम तहसील में सौंपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। गुरुवार को राष्ट्रीय बजरंग दल व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार पूनम साहू को सौपा गया ज्ञापन देने से पूर्व हिंदू परिषद के युवाओं द्वारा जमकर लव जेहाद के विरोध में नारे बाजी की गई ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की भारत देश में मुस्लिमों के द्वारा लव-जिहाद का षडयंत्र चल रहा है। आये दिन हिन्दु युवतियां व महिलाये लव जेहाद का शिकार बन रही है, हिन्दु बहन बेटियों की हत्यायें हो रही है। जिस देश की राष्ट्रपति एक महिला है उस देश की राजधानी में सरेआम साक्षी नाम की नाबालिग बालिका की नृशंस हत्या हो गई है। जिससे स्पष्ट होता है कि देश में हिन्दु महिलायें कितनी असुरक्षित है। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करता है कि देश में हिन्दु महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लव जेहाद के विरूद्ध कठोर कानून बनाया जाये, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
साक्षी के आरोपी का प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दो माह के अंदर आरोपी को मृत्युदण्ड दिया जाना चाहिए । साक्षी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रूपये एवं परविार में एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान की जावे । जिससे पीड़ित को राहत प्रदान हो सके।