पचमढ़ी रोड ग्यारह मील के पास कार ने परीक्षा देकर लौट रही छात्राओ को रौंदा, हालत गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ चावलपानी निवासी दो छात्राएं दुर्घटना का शिकार हो गई घटना पचमढ़ी रोड ग्यारह मील के पास सड़क पर हुई । पिपरिया से परीक्षा देकर कॉलेज से घर लौट रही बाइक पर सवार भगवती उइके, संध्या उइके अपने ग्राम चावलपानी वापस जा रहे थे बाइक सोनू उइके चला रहा था तभी सामने से आती हुई तेज रफ्तार कार एवं बाइक की क्रासिंग के दौरान आमने सामने कट लगने से दुर्घटना हो गई 100 डायल चालक संजय पटेल एवं ड्यूटी पर तैनात सैनिक रामेश्वर मिश्रा ने घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान ने बताया की घटना में दोनो छात्राएं गंभीर रूप से घायल है पैर काफी जख्मी है जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाने की तैयारी चल रही है वही कार क्रमांक एमपी 04 सीएफ 4682 को तत्परता से पकड़ लिया गया है चालक फरार बताया जा रहा है ।