ग्राम सिंगोड़ा में पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामवासी पहुंचे तहसील सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कांग्रेस के जुझारू वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नागवंशी एवं ग्राम सिंगोडा के ग्रामवासीगण अपनी मुख्य पानी की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम संतोष कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया की अघोषित बिजली कटौती के चलते और भू-जलस्तर नीचे चले जाने से पीने का पानी हेण्डपंपों में नहीं आ रहा है और ना ही प्रायवेट मोटरें चल पा रही है जिससे पाने का पानी नहीं मिल पा रहा है, अन्यत्र 1-2 कि.मी. कृषकों के खेतों के नलकूपों से पानी लाते है तो कृषकों को भी परेशानी होती है, कृषि भूमि में से आने-जाने के कारण एवं खुले बिजली के तारों का डर बना रहता है किसान पानी भरने से भी मना करते है ।
हम ग्रामवासीगणों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है इस समस्या का शीघ्रता से हल कराया जाए तथा भीषण गर्मी के समय में पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था की जावे जिससे राहत प्रदान हो सके ।