साहित्य शिरोमणि सम्मान 2023 से सम्मानित हुए हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल ।

 

 

आमला_ बैतूल जिला एवं मेहरा समाज का नाम रोशन एवं प्रतिनिधित्व करते हुए बड़े हर्ष के साथ आमला शहर के शासकीय हाईस्कूल खारीमाल के मिलनसार माध्यमिक शिक्षक हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ ( शिक्षक/कवि/लेखक ) को राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एज्युकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय मंच के वृहद कार्यक्रम में अध्यक्षता डॉ. विकास दवे ( निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल ) विशिष्ठ अतिथि वीरेन्द्र जैन ( सेंट्रल एडिशनल कमिश्नर इंदौर मध्यप्रदेश शासन ) अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपमाला गुप्ता ( दिव्योत्थान सोसाइटी इंदौर ) संस्थापक डॉ. पवन मकवाना ( राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर ) विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रेणु जैन (कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर) विशिष्ठ अतिथि पंडित योगेंद्र महंत (धर्माचार्य एवं पूर्व राज्यमंत्री) परमपूज्य गोस्वामी दिव्येश कुमार (नाथद्वारा गोवर्धन नाथ इंदौर) मुख्य अतिथि तुलसी सिलावट ( विधायक एवं जल संसाधन मंत्री मध्यप्रदेश शासन), मुख्य अतिथि पुष्यमित्र भार्गव (हाईकोर्ट महाधिवक्ता एवं महापौर नगर निगम इंदौर मध्यप्रदेश) के सानिध्य में देश के हर राज्य से पधारे सभी राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ साहित्यकारों की गौरवमयी उपस्थिति में इंदौर शहर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में समारोह दिनांक 14 मई 2023 को 10 वां हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान हेतु साहित्यकार श्रेणी में “साहित्य शिरोमणि सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया है एवं राष्ट्रीय मंच पर अतिथियों के द्वारा मेरी संकलित पुस्तकों का प्रचार प्रसार भी किया गया है ।

 

हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ एक शिक्षक एवं कवि व लेखक होने के साथ साहित्य के क्षेत्र में स्वतंत्र लेखन एवं लोक गायन में सक्रिय है एवं राष्ट्रीय स्तर के मंचो पर उनकी प्रकाशित कई रचनाओं, लोकगीतों, कहानियों एवं पुस्तकों का अमेजोन, फ्लिपकार्ट, फेसबुक, गूगल प्लेस्टोर, यूट्यूब चैनल एवं विभिन्न ई पत्रिकाओं, मासिक पत्रिकाओं में भी प्रकाशन हुआ है ।

 

हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ एवं बड़ोदे परिवार को सभी ईष्ट मित्रों परिवारजनों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना एवं शुभकामनाएं दी है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129