नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ रहा अपराध देखिए विशेष रिपोर्ट
✍🏻नरसिंहपुर राजकुमार दुबे✍🏻
क्या तालिबान बन चुका है नरसिंहपुर
सांकल रोड के दुर्गेश ठाकुर नाम का व्यक्ति जो दहशत फैला रहा है एक बाट्सप ग्रुप में छुरा चाकू चलाने की बात कर रहा है कब करेंगे कोतवाली थाना प्रभारी इस पर बड़ी कार्यवाही पूंछता है नरसिंहपुर ✍🏻
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक महोदय ऐंसे मामलों पर भी संज्ञान ले जो शोसल मीडिया पर छुरा चाकू चलाने की बात करते हैं एवं यह दुर्गेश नाम का व्यक्ति हैं जो पूर्व में नकली पुलिस बनकर बसूली करता था और उसमें जेल भी गया था एवं जो चाकू छुरा चलाने की बात बाट्सप ग्रुप में कर रहा है क्या नरसिंहपुर एसपी महोदय इस ध्यान आकृष्ट करेंगे और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चांटे ऐंसे अस्माजिक तत्वों पर कार्यवाही करेंगे और इसके पूर्व में अपराधिक मामले जो दर्ज़ हैं उसके रिकार्ड निकाले जाये और इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये एवं बाऊन्ड ओवर कर जिलाबदर की कार्यवाही की जाये यह व्यक्ति अपने आप को सांकल रोड का किंग कहता है