सीएम राइज स्कूल में आयोजित 13 दिवसीय समर कैंप का समापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। सी एम राइज विद्यालय की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के आदेश अनुसार शासकीय आर एन ए सी एम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में 1 मई से 13 मई तक समर कैंप का आयोजन किया उप प्राचार्य अल्पना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया तथा दिनांक 13 मई को इस समर कैंप का समापन विभिन्न जनप्रतिनिधि प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इस विद्यालय में 1 मई से 13 मई तक विद्यालय में छात्रों के शारीरिक मानसिक व्यक्तित्व एवं सृजनात्मक विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया इन गतिविधियों में प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विभाग में संपन्न की जाने वाली गतिविधियों जैसे डांस, पेंटिंग , पक्षी दर्शन ,कहानी वाचन एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्पोकन इंग्लिश ,कंप्यूटर व क्राफ्ट की कक्षाएं संचालित की गई।खेलकूद के अंतर्गत वॉलीबॉल, खो खो, क्रिकेट, बैडमिंटन कबड्डीआदि का प्रशिक्षण छात्र छात्राओं दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल, जिला निगरानी सतर्कता समिति के सदस्य अरविंद राय, विद्यालय की सांसद प्रतिनिधि अनीता श्रीवास्तव ,पालक शिक्षक संघ के सदस्य भगवान सिंह साहू ,विद्यालय प्रभारी मनीष जैन एवं माध्यमिक विभाग प्रभारी सुश्री अर्चना कहार खेल प्रभारी सुजान सिंग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विभाग प्रभारी पी एन दुबे जी ने किया । विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपना योगदान प्रदान किया ।छात्रों ने इसमें बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए।