इतवारा बाजार क्षेत्र में युवक की मिली लाश, आत्महत्या या हत्या संदेह के घेरे में वारदात
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शनिवार अल सुबह इतवारा बाजार क्षेत्र में अचानक हड़कंप सा मच गया जब एक 18 वर्षीय युवक की लाश स्थानीय रहवासियों ने देखी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आयुष उर्फ आशु पिता महेंद्र धौलपुरिया उम्र 18 वर्ष है यह अंबेडकर वार्ड टंकी के पास रहता है मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, बताया जा रहा है की पास में बनी टंकी से गिरकर मौत हुई है सर पर काफी गहरी चोट के निशान ओर कंधे टूटा पाया गया, फिलहाल स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, महेंद ओंकार, दीपक लोधी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच स्तिथि का पता लगाने में जुटा हुआ है ।