मटकुली झिरिया के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पचमढ़ी रोड ग्राम झिरिया के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस एवं 100 डायल ने मौका स्थल पहुंच निजी वाहन की मदद से क्षत विक्षिप्त पड़े शव को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया मृतक के साथ बाइक पर सवार प्रत्यक्षदर्शी बालक के अनुसार ये लोग ग्राम मटकुली से रसोई का कार्ड बांटकर वापस अपने घर बारीदेवी आ रहा है तभी ट्रक से साइड लेते समय यह दुर्घटना हो गई ।
पुलिस के अनुसार मृतक कैलाश पिता बारेलाल उम्र 35 वर्ष निवासी बारीदेवी के साथी के बयान दर्ज कर लिए गए साथ ही दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है चालक फरार है मामले में मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है ।