कलेक्टर पहुंचे ग्रामीण अंचल पडरखा, चादौंन, बाचावानी, खमरिया, बनखेड़ी करपा, सेमखेडा सोसायटी का किया निरीक्षण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अचानक हुई बारिश से किसानों का सोसायटी के बाहर पड़ा हुआ अनाज भींग गया था जिसका निरीक्षण करने नर्मदापुरम जिला कलेक्टर पहुंचे ओर स्तिथि का जायजा लिया ।
तहसीलदार बनखेड़ी नबल किशोर कटारे ने बताया की जिला कलेक्टर ने बनखेड़ी के ग्राम सेमखेड़ा, बाचाबानी एवं पडरखा चादौंन, करपा, खमरिया, सेमखेडा़ सोसायटी का निरीक्षण किया है अचानक हुई बारिश से सोसायटी के बाहर रखी हुई जो की भींग गई थी जिसे तत्काल सुखाया गया कुछ अनाज इस दौरान खराब हुआ है जिसकी जानकारी मांगी गई है ।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ग्राम करपा में निर्देश के बाद भी लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक हेमराज पटेल के विरुद्ध एफआईआर करने एसडीएम को आदेशित किया है, इसी प्रकार पिपरिया के ग्राम सेमरीतला स्थित खरीदी केंद्र पर भी गेंहू सुखाने में लापरवाही करने पर समिति प्रबंधक राजेंद्र शर्मा के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश जारी किए है, इससे पूर्व सहकारी विपरण संस्था के अधिकारी को भी लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया आगे जो भी लापरवाही पाईं जायेगी संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी, सुरक्षा की दृष्टि से अनाज को सुरक्षित स्थान पहुंचाया जा रहा है बाहर रखे अनाज को भी पाल लगाकर सुरक्षा प्रदान कर दी गई है ।