विस्थापित ग्राम मोहगांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों को समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची इंटक कांग्रेस नेत्री
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ समाजसेवी इंटक कांग्रेस पधाधिकारी सुधा सिलावट ने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंच आदिवासी अंचल मटकुली पंचायत के ग्राम मोहगांव व इससे लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण हो रही पानी की किल्लत को लेकर ज्ञापन नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सोपा है ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है की मटकुली क्षेत्र के ग्राम वासी पानी की किल्लत झेल रहे है मोहगांव व इससे लगे गांव विस्थापित ग्रामों में आते है इनके आसपास पानी का कोई श्रोत नहीं है इसके लिए इन्हे यहां वहां भटकना पड़ता है शीघ्र ही इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारी को जल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आदेशित करें जिससे इन्हें राहत प्रदान हो सके ।