नन्ही वैज्ञानिक आशीर्या पालीवाल ने किया पिपरिया शहर का नाम रोशन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ नन्ही वैज्ञानिक आशीर्या पालीवाल चेन्नई मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रतियोगिता मे पिपरिया की बिटिया आशीर्या पुत्री वैभव पालीवाल ने 3000 प्रतियोगियों मे अपना माडल ब्रह्माण्ड के द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित कर सेकेण्ड रनर अप रहीं अपने प्रोजेक्ट मे स्पेश की तस्वीरें आसान तरीके से सभी को उपलब्ध हो ऐसा बनाया है संस्था की फाउंडर श्रीमती केसन मेडम ने ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं चेक से उसको पुरुस्कृत किया, अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षक अभय सर और अपने माता पिता को दिया ।
बिटिया आशीर्या पालीवाल नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा मे 9 वी कक्षा में अध्ययनरत है ।