ग्रीष्म कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ ग्रीष्म कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्कूल शिक्षा विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार सीएम राइस विद्यालय पचमढ़ी में फुटबॉल प्रशिक्षण का ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया ।
नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सीएम राइस विद्यालय के स्टाफ एवं फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति में शुभारंभ के अवसर पर खेलों के महत्व पर चर्चा की गई ।
शिविर के संचालक व खेल प्रशिक्षक संतोष यादव एवं सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य मनीष गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को खेल के महत्व अनुशासन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर समझाइश दी गई । महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रवीण कोरी द्वारा शिविर के शुभारंभ पर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई ।
शिविर के खेल प्रशिक्षक द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से परिचय कराया गया और खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर प्राचार्य मनीष गुप्ता, खेल प्रशिक्षक संतोष यादव, शिक्षक आर.एन. श्रीवास, किशनलाल उइके, धर्मेंद्र पांसे, वरिष्ठ खिलाड़ी विकास बहादुर, प्रवीण कोरी, मोहम्मद सादिक, रितेश यादव, अमित जयसवाल, अनुज यादव तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे ।