कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा कूदी ट्रेन के सामने हुई मौत, मामला संगीन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ रेलवे स्टेशन पिपरिया प्लेटफार्म नंबर एक जबलपुर तरफ एकाएक हड़कंप मच गया जब एक कालेज की 17 वर्ष की छात्रा की मौत ट्रेन दुर्घटना में हो गई मामले की जानकारी लगते ही तुरंत स्थानीय पुलिस एवं जीआरपी मौका स्थल पर पहुंचे मामले की जांच शुरू कर दी ।
मृतिका के पास से कुछ बुक एवं रजिस्टर मिला है बताया जा रहा है कि युवती के साथ और भी कोई था, सूत्रों के मुताबिक मृतिका बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चादौन के पास जूनावानी की रहने बाली बताई गई है और अपनी बहन के साथ हथवास में रहकर पढ़ाई कर रही थी ।
फिलहाल परिजनों से संपर्क किया जा रहा है युवती द्वारा इस प्रकार का कृत्य किस लिए किया गया यह भी जांच का विषय है जीआरपी द्वारा तुरंत मृतिका के शरीर को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाने की तैयारी की जा रही है ।
इस दौरान स्टेशन रोड में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल डाबर, आरक्षक दीपक लोधी, 100 डायल में पदस्थ रामेश्वर मिश्रा, चालक संजय पटेल वही जीआरपी से प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्र, आरक्षक संदीप के साथ अन्य उपस्थित रहे ।