मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन बैतूल में हुआ संपन्न _ संयुक्त संघर्ष समिति का हुआ गठन
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
बैतूल _ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन बेतूल के तत्वाधान में बैतूल क्षेत्र के सांसद डीडी उइके के मुख्य आतिथ्य एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर के प्रांतीय अध्यक्ष पीएस यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में सम्मेलन के संयोजक डीके तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षैत्रीय सांसद उइके को पेंशनर की समस्याओं का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देते हुए उनसे सहयोग की अपील की, सांसद उइके ने कहा कि मैं भी एक पेंशनर हूं इसलिए पेंशनर की समस्याओं को समझता हूं व आप विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचऊंगा व उनके निराकरण हेतु पहल करूंगा ।
सम्मेलन के द्वितीय सत्र में प्रदेश की विभिन्न पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर इंदौर छिंदवाड़ा को मिलाकर समस्याओं के निवारण हेतु प्रांतीय स्तर पर एक संयुक्त संघर्ष समिति बनाने की घोषणा हुई जिसके तहत एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत शासन व कंपनी प्रशासन को मांग पत्र जिसमें पेंशन का ट्रेजरी से भुगतान, महंगाई राहत केंद्र के अनुरूप दर व तिथि से करने, चिकित्सा भत्ता आदि 9 सूत्रीय मांग पत्र देने का निर्णय हुआ, मांग पत्र में समाहित मांगों के पूरा नहीं होने पर संयुक्त संघर्ष समिति संपूर्ण प्रदेश में शांतिपूर्ण क्रमबद्ध आंदोलन को प्रारंभ करेगी जिस की तारीखों की घोषणा शीघ्र ही की जावेगी ।
प्रांतीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में पी एस यादव प्रांतीय अध्यक्ष ने अपनी अस्वस्थता के कारण अपना प्रभार कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत एस के जायसवाल को बनाने की व डी के तिवारी बेतूल को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा भी सर्वसम्मति से की गई ।
प्रथम सत्र की बैठक को एल पी अग्रवाल, खूबचंद शर्मा, आर सी सोमानी, आईडी पटले, घनश्याम खंडेलवाल, आर एस परिहार, जेपी नामदेव, वी आर साहू ने भी संबोधित किया वहीं सम्मेलन में छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, इंदौर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, पिपरिया के अतिरिक्त बेतूल के लगभग 400 पुरुष व महिला पेंशनर्स ने भाग लिया, सम्मेलन का संचालन सचिव एम एम अंसारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष आर डी यादव ने किया ।