ग्राम बारीदेवी में महिला ने उतारा पति को मौत के घाट, सब्बल लेकर खुद पहुंची थाने
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शहर के समीपस्थ ग्राम बारीदेवी में एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया ओर संबल लेकर खुद अपनी रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची, मामला स्टेशन रोड थाने का है यहां एक महिला खून से सना सब्बल लेकर थाने पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।
थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया की ग्राम बारीदेवी निवासी महिला अचानक थाने पहुंची यहां पहुंच उसने बताया की उसने उसके पति छन्नू लाल को सब्बल मारकर घायल कर दिया है जिससे उसकी मौत भी हो सकती है तुरंत उक्त मौका स्थल पहुंच पुलिस ने जानकारी ली तो उक्त महिला के पति का खून से सना शरीर पड़ा हुआ है जिसकी मौत हो चुकी थी मृतक को तुरंत शासकीय अस्पताल लाया गया जिसे मरचूरी रूम में रखा गया है । मृतिका के घटना के संबंध में बयान लिए जा रहे है मामला कायम कर लिया गया है, घटना के संबंध में महिला ने पारिवारिक कलह के कारण घटना को अंजाम देना बताया है ।