अयोध्या बस्ती गांधी वार्ड पहुंच मार्ग पर होगा रपटे का निर्माण नगरपालिका अध्यक्षा ने किया श्री गणेश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ वर्षो से असुविधा का सामना कर रहे अयोध्या बस्ती गांधी वार्ड निवासीयो को अब नगरपालिका द्वारा नई सौगात मिल गई है, यहां 70 लाख 64 हजार की कीमत से रपटे का निर्माण होने वाला है ।
इस मुद्दे को लेकर मीडिया के माध्यम से भी खबर प्रकाशित की गई थी वार्डवासियों जब इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई तो आप पार्टी के विधायक प्रत्यासी ने भी सोसल मीडिया पर नगरपालिका को धन्यवाद का वीडियो अपलोड कर दिया ।
इस कार्य की जानकारी देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने बताया की नगर भ्रमण के दौरान जब वह इस वार्ड पहुंची तो उनका ध्यान इस ओर गया उन्होंने बताया की रपटा पुल बन जाने से बच्चो को स्कूल आने जाने में आसानी होगी वही रोजाना कार्य पर जाने वाले नागरिक अब नदी आने पर भी अपने कार्य पर जा सकेंगे आपातकालीन स्तिथि में भी लोगो को सुविधा मिल सकेगी करीबन 136 मीटर लंबे रपटे का निर्माण 70 लाख 64 हजार है जिसकी निर्माण सीमा 6 माह है ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाली दुदानी, मजोज शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते, पार्षद मृदुलता पालीवाल, रत्ना केवट, मनोज कोरी, इंजिनियर एम एल चौरसिया आदि उपस्थित रहे ।