लगातार दूसरे दिन चोरों का आतंक ग्राम मोकलवाड़ा में किसान के घर को बनाया निशाना
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम मोकलवाड़ा में 23, 24 अप्रैल की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक घर में करीब 4 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, घटना के दौरान पूरा परिवार सोता रहा सुबह जब घर वालो की नींद खुली तब चोरी का पता चला कि घर में चोरी हो गई है । एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई है जिसमें परिवार घर में सोता रहा और चोरों ने नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया ।
मालूम हो कि 21, 22 अप्रैल की रात पिपरिया गायत्री नगर में पूर्व जनपद अध्यक्ष के यहां भी इसी तरह करीब पांच लाख की चोरी को अंजाम दिया गया था ।
सूचना पर एसडीओपी अजय बाघमारे, टीआई उमेश तिवारी अपने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की ।
फरियादी कामता प्रसाद पिता हरलाल लाल गुर्जर ने बताया हमको चोरी की सूचना सवेरे लगी देखा कि हमारे बेटे और बहू के गेट के सामने की कुंडी बाहर से लगी हुई थी और अलमारी खुली हुई थी, अलमारी में रखे जेवरात और नगदी गायब थे ।
थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि सोने और चांदी के जेवर और 55 हजार नगदी रु लगभग 4 लाख की चोरी हुई है, दो बड़ी चोरी की वारदात से इस बात की आशंका को बल मिलता है चोर किसी नशीले स्प्रे का इस्तेमाल कर इत्मीनान से बड़ी चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, पिपरिया में पूर्व जनपद अध्यक्ष ने भी चोरी की घटना के दौरान घर में सोते रहने पर इस तरह की आशंका जताई थी ।
बहराल पुलिस को इन दोनों बड़ी चोरी की वारदात में शामिल गिरोह को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए, ताकि नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे ।