ग्राम धनाश्री में बिजली करंट लगने से एक शख्स की मौत
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धना श्री में एक 46 वर्षीय शख्स की मौत की खबर प्रकाश में आई है। मौत का कारण बिजली करंट लगना बताया गया है।
मंगलवारा थाना सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया की अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति की मौत हो गई है तुरंत थाना टीम अस्पताल पहुंची और पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम कराया गया गणेश राय ने बताया की मृतक हरनाम पिता डमरूलाल प्रजापति उम्र 46 वर्ष अपने खेत में बिजली का तार जोड़ रहा था तभी अचानक यह दुर्घटना हो गई फिरहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।