समाजसेवी सचिन शर्मा और महेश पटेल के साथ रेत खदान में हुई मारपीट को लेकर किरार समाज आया सामने कल सोपेगे ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ आज दिनांक 26/3/2023 को स्थानीय किरार भवन पिपरिया मै समाज की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें सामाजिक संगठन भवन निर्माण के सम्बंध मै चर्चा हुई सांथ ही सांडिया निवासी समाजिक बंधु महेश पटैल एवं समाजसेवी सचिन शर्मा के साथ जो रेत खदान संचालको द्वारा मारपीट व अडीबाजी के आरोप लगाये गए है जो की गलत व निराधार है उसके सम्बंध मै विस्तृत चर्चा हुई महेश पटैल माँ नर्मदा मै हो रहे अवैध रेत उत्खनन के विषय मै पहले से ही संघर्ष करते आ रहे है और पिछले दिनो सचिन शर्मा के सांथ रेत खदान पर नर्मदा मैया मै हो रहे खनन के लाईव वीडियो के माध्यम से सोसल मीडिया पर कर रहे थे उसी दौरान वहा के संचालको ने मारपीट की इस घटना का अलग अलग संगठनो ने कडा विरोध करते हुये ज्ञापन दिये व पिपरिया नगर बंद भी रखा गया किरार समाज की ओर से भी इस घटनाक्रम के विषय मै विरोध दर्ज कराना अति आवश्यक है इस विषय पर चर्चा करते हुये यह निर्णय हुआ की समाज की ओर से ज्ञापन देना चाहिए जिसमें सभी समाजिक बंधु ग्रामीण जन बडी संख्या मै उपस्थित होकर इस प्रकार की मारपीट की घटना का विरोध दर्ज करें ।
किरार समाज के पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल ने बताया कि सभी लोग कल दिनांक 27/3/2023 दिन सोमवार को ठीक 2:00 बजे स्थानीय किरार भवन सांडिया रोड पिपरिया मै एकत्रित होगें और वहा से तहसील कार्यालय जाकर शासन को ज्ञापन देंगे ताकि इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो अतः सभी से निवेदन है समय पर किरार भवन मै एकत्रित होकर संख्यावल से विरोध दर्ज करायें ।