ग्राम पंचायत सुआखापा में स्वास्थ्य शिविर लगाया। अमृत सेवा समिति का द्धितीय प्रयास।
पिपरिया/ग्राम सुआखापा में स्वास्थ्य जागरूकता के अमृत अंतर्गत सेवा समिति ने अपने रूढ़िवादी प्रयास में सुआखापा सहित मोहारी कला, सांगई, कालोनी ग्रामवासियों के लिए
स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 220 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉक्टर नागर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों में पोषण की कमी से कमजोरी,आंखों में समस्या पाई गई तम्बाकू,पाउच आदि खाने से बीमारी पैदा होती है सच इलाज से ज्यादा इन तथ्यों के सेवन से करना ही बेहतर परहेज उपाय है साथ ही खान-पान का ध्यान रखना भी जरूरी है। स्वच्छता सहित विशिष्ट मार्ग भी बीमारियों का बड़ा कारण होता है। बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चन दीप प्रज्जलन से हुआ। ग्राम संरपंच राजकुमार रघुवंशी, गाँ के सेवाभावी, बी.एस. पाल परिवार अमृत सेवकों का स्वागत किया गया। संतोष रघुवंशी, सुनील रघुवंशी परिवार द्धारा सभी सेवकों को भोजन प्रसादी किए गए। गया।
इस अवसर पर अमृत अधिकार नागर, सुखदेव कालोटी, मनोज नगोत्रा, सुजीत पटवा, अमन वर्मा,, अरुण गढ़वाल, दीपक साहू, वीरेंद्र रघुवंशी, श्रीमती ममता नगोत्रा, श्रीमती मीरा गढ़वाल, नीलम पचौरी, कुशुम पटैल, (जनपद सदस्य) )रूचिका मालपानी, उपेंद्रजीत कौर कालोटी,सहित ग्राम ग्रामीण जन सहित उपस्थित रहे।अमृत सेवकों द्धारा ग्रामवासियों का आनंद व्यक्त किया गया।