जल संरक्षण को लेकर समाज सेवी संस्था, ग्रामीणवासी तहसील पहुंच सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शहर की समाजसेवी संस्था मां रेवा सेवा समिति एवं जय माता दी समिति ने शुक्रवार को ग्रामीणवासीयो के साथ तहसील कार्यालय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा, जिसमे सांडिया एवं सिवनी पंचायत के नर्मदा नदी घाट पर रेत खदान बनाने के संबंध में मां नर्मदा का पावन तट ग्राम- सांडिया शांडिल्य ऋषि की तपोभूमि में रेत उत्खनन को बंद करने ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की यह क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है यहाँ पर माँ नर्मदा में प्रति अमावस्या, पूर्णिमा के पावन पर्वो पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण स्नान करने आते है महत्वपूर्ण पर्वो पर नर्मदा के तीनों घाटों पर मेला भरता है जबकि एक घाट जो सीताराम घाट के नाम से जाना जाता है वह कटाव होने के कारण मिटने की कगार पर है शेष 2 घाट बचे हुए हैं जिन पर रेत खदान बनाई जा रही है अगर 10 एकड़ पर यह खदान बन जाती है तो श्रद्धालुओं के लिए स्नान हेतु जगह नहीं बचेगी और समस्त क्षेत्र के श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा ।
मां रेवा शिवा भक्त बलराम पटेल ने बताया कि इस विषय पर कई बार ज्ञापन एवं आंदोलन किए जा चुके हैं मगर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई देखने को नहीं मिली है अगर शीघ्र ही इस गंभीर विषय पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो हमारे द्वारा चक्काजाम कर दिया जाएगा जिसे हटाया जाना शासन-प्रशासन को भारी पड़ेगा ।