पिपरिया कांग्रेस ने किया श्री हनुमान चालीसा पाठ एंव भाजपा नेताओं को समबुद्धि दिलाने के लिए प्रार्थना की
दीपेश पटेल विशेष संवाददाता
गौरतलब हो की विगत दिनों रतलाम में हुये श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति के सामने महिलाओं से शरीर सौष्ठव के नाम पर जो अश्लीलता की गई उसके विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पिपरिया एंव शहर कांग्रेस कमेटी पिपरिया द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर विरोध जताया कार्यक्रम में शरद अध्यक्ष चौधरी (ब्लाक कांग्रेस कमेटी पिपरिया) , मनीष शाह (अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी पिपरिया)
अशोक पुरोहित, श्याम पालीवाल, श्रीगोपल गांगूड़ा ,आदित्य पलिया,पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नर्मदापुरम) प्रदीप जैन, हरीश मालपानी, नरेंद्र दुबे, विनोद नायक, हरीश बेमन, सुधा सिलावट, हर्षलता राजपूत (,पार्षद) शशि रावत अध्यक्ष महिला ,गायत्री गिरी ,अर्चना मेहरा,सुमंगल राजपूत, उदय राजपूत, नितिन गंगेले, यतींद्र सिलावट,मनोज कुमरे, राधेश्याम सोनी, दामोदर चरसिया, मनोज महेश्वरी,अनिरूद्ध राठी,सुनील ठाकुर, राजेन्द्र सोनिया (राज), मंनोज मीना, राधे पटैल, राजू, पटैल, बलबंत जवार, राजेश साहू, लालजी राम रघुवंशी, शिब्बू पटैल,धीरज रघुवंशी,चिंकू साहू एंव समस्त कांग्रेसी उपस्थित रहे।