तीन साल से रेल्वे केंटीन बंद ,यात्रियों सहित कर्मचारियों को परेशानी

ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल

 

आमला।बीते तीन वर्ष से अधिक समय से रेलवे स्टेशन के पास संचालित केंटीन बंद है जिसके कारण यात्रियों सहित मजदूर शाखा सहित रनिंग स्टाफ कर्मचारियो परेशानी हो रही है ।रेलवे स्टेशन के टिकिट बुकिंग आफिस के बाजू में पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से केंटीन सहकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा था कोरोना महामारी का लाकडाउन लगने के बाद केंटीन बंद कर दी गई जिसके बाद उसे दोबारा शुरू नही किया गया ।

गौरतलब होगा की 24 घण्टे केंटीन से जलपान सहित जनरल सामग्रियों का विक्रय होता था ।सुबह से देर रात्रि तक ट्रेनों आगमन प्रस्थान के समय यात्रियों सहित छोड़ने लेने आने वाले लोग यही इंतजार करते थे ।तथा रेलवे मजदूर शाखा सहित अन्य लोग भोजन भी यही बैठकर करते थे ।लेकिन केंटीन व्यवस्था बंद रहने से लोगो की परेशानिया बड़ गई है ।नगर के द्वारकाधीश शर्मा,लल्लन सोनपुरे ,विक्की ,रिंकू सिसोदिया ने बताया पिछले कई वर्षों से रेलवे सहित नगरवासियों के लिए केंटीन अच्छी सुविधा थी देर रात्रि भी कुछ आवश्यकता हो तो केंटीन में खाद्य सहित अन्य सामग्रिया न्यूनतम दामो मिल जाती थी ।अभी जो खान पान संचालन कार्य है वह रेलवे फ्लेटफार्म पर ही वेंडरो द्वारा किया जाता है ।रात्रि में चाय भर मिलती है नाश्ता नमकीन वगरैह नही मिल पाता ।

 

 

,,,संचालक मंडल चुनाव नही होने से बंद है केंटीन,,,

 

पिछले कई वर्षों से रेलवे भंडार के संचालक मंडल के चुनाव नही होने के कारण केंटीन संचालन का निर्णय नही हो पा रहा है ।सहकारिता विभाग के सीईओ वड़ियालकर ने बताया सोसायटी चुनाव नही होने से बाड़ी भंग है जिससे केंटीन संचालन का निर्णय नही पा रहा है ।पहले जो केंटीन संचालन कर्मचारी है वे भी अन्य जगह कार्य करने चले गए जिससे स्टाफ भी अब नही है तथा रेलवे भंडार के सदस्यों द्वारा भी चुनाव में कोई रुचि नही ली जा रही है ।दो बार हमारे द्वारा चुनाव कराने के प्रयास भी किये गए लेकिन कोई सदस्यों ने नामांकन नही भरा ।उक्त केंटीन संचालन कार्य रेल्वे के शेयर होल्डर सदस्यों द्वारा ही किया जा रहा था ।जब तक चुनाव नही होते तब तक संचालक मंडल बोर्ड नही बन पाएगा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129