स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नाबालिक बच्ची को 48 घंटो में किया दस्तयाब
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ थाना स्टेशन रोड पिपरिया मै दिनांक 21 फरवरी को फरियादी बच्ची की नानी निवासी गांधी वार्ड पिपरिया की रिपोर्ट पर उसकी 11 वर्षीय नातिन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने पर अपराध क्रमांक 53/23 धारा 363 आईपीसी का कायम कर नाबालिक अपहर्ता की तलाशी शुरू की गई चुकी अपहर्ता 11 वर्षीय होने से तुरंत पुलिस द्वारा कस्बे में व स्टेशन पर फोटो दिखाकर तलाश प्रारंभ की गई, तलाशी के दौरान स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक उपेंद्र दुबे व आरक्षक मनोज करोचे द्वारा पिपरिया स्टेशन पर फोटो दिखा कर तलाश करने पर पता चला कि लड़की जबलपुर तरफ ट्रेन में बैठ कर गई है पुलिस टीम द्वारा जबलपुर रवाना होकर स्टेशन पर पता करने पर जानकारी प्राप्त हुई थी उसे जबलपुर जीआरपी द्वारा बाल गृह भेजा गया जहां से दिनांक 22 फरवरी को नाबालिक अपहर्ता को पुलिस टीम द्वारा 48 घंटों के अंदर ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।