दुल्हन के लिए शादी की रकम लेकर जा रहे 3 बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त एक की हालत गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ बनखेड़ी मार्ग पर एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्हन के लिए रकम लेकर ग्राम डिकवाड़ा जा रहे तीन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिन्हें तुरंत समाजसेवी राहगीर महेंद्र कुमार जो कि खापरखेड़ा निवासी हैं की मदद से अपने वाहन से शासकीय अस्पताल पिपरिया भर्ती कराया गया ।
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार तीन घायल अस्पताल पहुंचे हैं जिसमें भैया लाल अहिरवार जो कि 40 वर्ष उम्र है गंभीर रूप से घायल हैं प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर किया गया है वही दो अन्य कंछेदी अहिरवार 40 वर्ष एवं हक्के अहिरवार 55 वर्ष को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है दुर्घटना संबंधित जानकारी पुलिस थाने को दे दी गई है ।