रामपुर रेल्वे गेट के पास क्षत विक्षिप्त हालत में मिली अज्ञात युवक की लाश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर रेल्वे गेट के पास बनखेड़ी डाउन लाइन पर एक 25 से 30 वर्ष उम्र के युवक का क्षत विक्षिप्त लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय के अनुसार मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है मृतक के हाथो में मेंहदी लगी हुई है साथ ही हाथ में महाकाल नाम गुदा हुआ है मृतक के साथ दुर्घटना करीबन 11:30 बजे की बताई गई है जिसकी जानकारी रामपुर ग्राम कोटवार हंसराज पिता गुलाबसिंग मेहरा द्वारा दी गई थी मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है । शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रखर सिंह के अनुसार एक क्षत विक्षिप्त हालत में युवक का शरीर पोस्टमार्टम हेतु लाया गया था जिसका पोस्टमार्टम कर दिया गया है शरीर के सभी अंगों में काफी गहरी चोट आने से मौत सामने आ रही है बाकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है ।