भारतीय संस्कृति का गौरव हैं बेटियां –सुखदेव सिंह कलोटी
नगर के शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा नजदीकी ग्राम सर्रा में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छात्राओं को बौद्धिक कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुखदेवसिंग कालोटि एवं पंडित शिवकुमार रावत ने बेटी बचाओं विषय पर अपने विचार रखे
आमंत्रित वक्ता कलोटी ने कहा की भारतवर्ष का स्वाभिमान हैं बेटियां हमारी संस्कृति की अश्मिता की पहचान है बेटियां
भारत के मृदुल वैभव की प्रतीक बेटियां जो आज हर क्षेत्र में देश का परचम लहरा रही हैं ,,बेटियो को जीवन में लक्ष्य को हासिल करने में एकाग्रता बनाने के टिप्स दिए l वहीँ पंडित शिवकुमार रावत ने भी विभिन्न धार्मिक नारी पात्रों के प्रसंगों के माध्यम से छात्राओं को जीवन में शशक्त बनने का आवाहन किया और अपने माता पिता के सपनो को साकार करने का संकल्प दिलवाया कार्यक्रम में शिक्षक श्री ठाकुर वीरेंद्र सिंह बंटू भैया एवं प्रभारी मैडम –=प्रो, डॉक्टर रेखा राठौड़ जी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं
शिविर में बेटियो ने भजन गायन किया
बेटियो ने संकल्प लिया परीक्षा के समय मोबाइल फोन का त्याग करेंगी