सरस्वती पूजन महोत्सव का आयोजन लोको ग्राउंड रेल्वे कालोनी आमला में हुआ आयोजन
ऑकेश नाइक जिला ब्यूरो बैतूल
सरस्वती पूजन समिति रेल्वे आमला द्वारा प्रति वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी तीन दिवसीय सरस्वती पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया।आयोजन समिति के सचिव रविशंकर पटेल ने बताया कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना हेतु प्रति वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी लोको ग्राउंड रेल्वे कालोनी आमला में तीन दिवसीय सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके अंतर्गत दिनांक 26 जनवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई है जिसका विसर्जन 28 जनवरी को होगा।
26 जनवरी को शाम 5 बजे से पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा रात्रि 8 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेलवे परिवार के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी छोटे छोटे बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।बच्चों ने सुंदर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और प्यारे प्यारे गीत सुनाए।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सहभोज का आनंद लिया।इस कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे परिवार के बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में प्रतिभागियों के प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरी।27 जनवरी को दोपहर में महिलाओं द्वारा सुंदर सुंदर भजन गाये गए तथा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।इसमे बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष छबीला प्रसाद और कार्यकारी अध्यक्ष सुमन कुमार तथा कोषाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया की आज 27 जनवरी को सुमित महतकर की टीम द्वारा शानदार आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भोपाल नागपुर आदि स्थान के कलाकार शानदार प्रस्तुति देंगे।तथा दिनांक 29 जनवरी को मां सरस्वती जी की प्रतिमा की चल झांकी भी निकलेगी जो लोको ग्राउंड से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड मेनरोड होते हुए साईं मंदिर रमली डेम पहुंचेंगी यहां पर प्रतिमा का विसर्जन होगा।
26 जनवरी को सम्पन्न हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम का आनन्द लिया और सरस्वती पूजन समिति के शानदार आयोजन की प्रशंसा की।कार्यक्रम में आर के बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ आमला,ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक,बी के सूर्यवंशी एस एस ई सी एंड डब्लू,वी के साहू एस एस ई पी डब्लू आई,सहित सभी डिपो इंचार्ज एवं रेल्वे कालोनी आमला की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा सहित रेल्वे परिवार के लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में रविशंकर पटेल,छबीला प्रसाद,रितेश कुमार,सुमन कुमार,अजय कुमार,धर्मपाल शर्मा,ब्रजेश दुबे,प्रभाकर कुमार,प्रीतम पासवान,संजीव कुमार आदि का सहयोग रहा।