बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही ने ली एक ओर जान, आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत
पिपरिया विधानसभा अंतर्गत बनखेड़ी थाना क्षेत्र के माल्हनवाडा सबस्टेशन पर एक आउट सोर्स कर्मचारी की कार्य करते समय करंट लगने से मौत की खबर ने फिर सनसनी फैला दी है। जिससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मछेराकलां निवासी अनिल पाराशर माल्हनवाडा सबस्टेशन मे आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ था । शनिवार को सब स्टेशन मे ग्रेनटी बुश वायर में काम करते हुए अचानक 11 केवी का करंट लगा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया गंभीर अवस्था में पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
गंभीर हालत में उसे पिपरिया ले जाया गया । शाम आठ बजे उसकी मौत हो गई। वही साथी मित्र ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ऑपरेटर एवं लाइन मेन के अनुसार मृतक के पास कोई भी सुरक्षित वस्तु नहीं थी। जिससे यह बड़ी दुर्घटना घटित हो गई। फिर हाल पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे की इससे पूर्व भी पिपरिया बनखेड़ी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होती रही है । मगर न तो पीड़ित परिवार को न्याय मिला न ही आरोपी को सजा अब देखना होगा इस घटना के बाद पुलिस इस बड़ी लापरवाही को लेकर क्या कार्रवाई करती है।