साड़िंया चौकी में मंगलवारा थाना प्रभारी ने की गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक
पिपरिया _ मंगलवारा थाने के अंतर्गत साड़िंया पुलिस चौकी में क्षेत्र में गणमान्य नागरिकों की बैठक रखी गई ।
थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था नर्मदा जी के प्रमुख उत्सवों के संबंध में चर्चा की गई, सिवनी घाट में सीसीटीवी लगाने का कार्य प्रस्तावित है उस पर भी चर्चा की गई, सीसीटीवी लगने से साड़ियां चौकी एवं जिले की बॉर्डर में अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायक होगी, नर्मदा जी में लगने वाले अमावस्या पूर्णिमा नर्मदा जयंती अन्य कार्यक्रमों पर निगाह रहेगी ।
चर्चा के दौरान बैठक में ग्राम साडिंया के राजन पटेल, नर्मदा वर्मा, विवेक राय, अशोक पटेल, नीरज, महेंद्र पटेल, रुपेश मालवीय, कन्हैया पटेल, हीरालाल, धरम पटेल, मयंक मिश्रा, अभिषेक पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।