माहेश्वरी महिला परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ विस्तार जिसमे अरूणा मूंदडा अध्यक्ष वही पिंकी राठी बनी सचिव
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ माहेश्वरी महिला परिषद की नवीन सत्र की महिला परिषद की चयन प्रक्रिया हुई, नवीन सत्र के पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया पूर्व क्षैत्रीय प्रदेश अध्यक्ष अनिता जावंधिया के विशेष सानिध्य व प्रदेश प्रकल्प प्रखर राजश्री राठी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।
चयन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष कृष्णादेवी मालपानी, चुनाव पर्यवेक्षक आशा मालपानी के निर्देशानुसार हुई ।
चयन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये अरूणा मूंदडा, उपाध्यक्ष किरण हुरकट, सचिव पिंकी राठी, कोषाध्यक्ष साधना घुरका, संगठन मंत्री दीपा मालपानी, प्रचार मंत्री अंजू घुरका को बनाया गया ।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अनिता जावंधिया ने सभी पदाधिकारी सदस्यो को प्रत्येक पद के बारे में विस्तार से जानकारी दी, आपने कहा कि आप सब मिलकर समाज को एक नई ऊर्जा के साथ और ऊंचाईयों पर ले जावें और ये तभी संभव होगा जब आप सब पदाधिकारी सदस्यो का सहयोग मिलता रहेगा यह कार्य केवल पद पर रहकर ही नही बिना पद के भी हम कर सकते है ।
सभी ने नवनिर्वाचित परिषद को बधाईयां दी ।