शराब नहीं लाने पर युवक को मारी लोहे की रॉड _ तीन लोगो पर हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठूंठा दहलवाडा में एक मजदूर के साथ तीन युवकों ने मिलकर मारपीट कर दी जिसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने में आकर दर्ज कराई है ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ऑनकर ने बताया की 18 वर्षीय युवक करण पिता महेश उइके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है की इसी के हो ग्राम के तीन युवक प्रमोद, छुट्टू ओर हल्के खेत में शराब पी रहे थे तभी इसे बुलाकर शराब लाने की बात कही गई मना करने पर लोहे की राड़ से सर पर बार कर दिया जिससे सर पर काफी गहरी चोट आई है हाथ घुसा मुक्का थप्पड़ भी मारे साथ ही जाति सूचक अपशब्द देकर अपमानित भी किया गया है फरियादी की उक्त शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया गया है साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी है ।