कलचुरी सेवा मंडल पिपरिया* द्वारा स्व. ओ०पी० राय एवं स्व. भारत चौकसे की स्मृति मे निःशुल्क मोतियाविंद आपरेशन एवं स्वस्थ परीक्षण शिविर का आयोजन कलचुरी कलार समाज भवन सिलारी, पिपरिया मे किया गया
कलचुरी सेवा मंडल पिपरिया द्वारा स्व. ओ०पी० राय एवं स्व. भारत चौकसे की स्मृति मे निःशुल्क मोतियाविंद आपरेशन एवं स्वस्थ परीक्षण शिविर का आयोजन कलचुरी कलार समाजभ वन सिलारी, पिपरिया मे किया गया
मोतियाबिंद आपरेशन हेतु 708 मरीजो की जांच चिरायु मेडिकल कालेज की टीम एवं श्याम सोडानी द्वारा की गई। 4 बसों मे 202 मरीजो को आपरेशन हेतु भोपाल बैरागढ़ भेजा गया। 202 मरीजों को कंबल सेवा मंडल द्वारा प्रदान किए गए
कार्यक्रम में Bmo सुश्री ऋचा कटकवार एवं शासकीय अस्पताल की पूरी टीम उपस्थित रही। श्याम सोडाणी जी का विशेष सहयोग रहा है। सेवा मंडल से प्रदीप राय द्वारा जानकारी दी गई। सेवामंडल सदस्य उपस्थित रहे- राकेश राय, राजकुमार मालवीय, मनोज राय, एस एस राय ,राजेश राय, हरीश राय, बसंत चौकसे दीपेश कटकवार बद्री प्रसाद राय, मनोज राय जितेन्द्र मालवीय, डी पी राय ,. नरेश राय, अरविंद राय (निगरानी समिति)प्रशांत जायसवाल, एवं कलार समाज के अध्यक्ष विनोद कटकबार, राजीव जायसवाल, जीतू राय,शैलेश राय ,पवन चौकसे, *स्वास्थ परीक्षण शिविर*
स्वास्थम सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल नागपुर के कार्डियोलाजिस्ट एवं टीम द्वारा मरीजों की निः शुल्क जांच की गई
302 मरीजा की जांच की गई
वी०पी० शुगर की जांच की गई ई० सी० जी,की जांच भी निः शुल्क की गई।
*कलार समाज के सचिव प्रदीप* *राय (संजीव) एवं अध्यक्ष* *कलचुरी समाज विनोद* *कटकवार* ने सेवा मंडल के इस कार्य की प्रशंसा की।
सेवा मंडल के सभी साथी उपस्थित रहे। मरीजों को पूरी पैकेट और कंबल वितरित किए।
415 मरीजी की निशुल्क मधुमेह की जांच की गई।
राजेश शर्मा (नाना)डा खान साहब उपकार हॉस्पिटल ,हरीश वर्मा ने अपनी सेवाए प्रदान की।नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल और बीजेपी नेत्री ललिता पूर्विया उपस्थित रही।पूर्व न प अध्यक्ष राजीव जायसवाल भी उपस्थित रहे।स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ