आबकारी पुलिस विभाग ने पिपरिया बनखेड़ी क्षेत्र से पकड़ी 1 लाख रुपए की अवैध शराब 5 प्रकरण किए दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं आबकारी अधिकारी के आदेश पर अवैध शराब मदिरा के विरोध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में भी आबकारी विभाग की कार्रवाई की गई जिसमें करीबन 1 लाख रुपए की कच्ची महुआ शराब एवं लाहन जप्त कर नष्ट किया गया ।
आबकारी वृत प्रभारी उपनिरीक्षक हेमंत चौकसे ने बताया कि जिला अधिकारियों के आदेश पर पिपरिया एवं बनखेड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई है जिसमें 12 सौ किलोग्राम महुआ लाहन को जप्त कर नष्ट किया गया है वही 40 लीटर कच्ची शराब भी जप्त की गई है उक्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 1 लाख रुपए आंकी गई है ।
यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी उक्त कार्रवाई में स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।